Prime Minister Narendra Modi on Thursday laid the foundation stone of AIIMS in Rajkot, Gujarat. PM Modi participated in this program through video conferencing. This will strengthen Gujarat's healthcare infrastructure. During this address PM Modi expressed confidence that the corona vaccine will soon be approved in India and a major vaccination campaign will be carried out. PM Modi said in the video conferencing, earlier I said 'no medicine, no laxity' but today I say 'medicine too and strictness'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे गुजरात का हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा।इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलेगी और बड़ा टीकाकरण अभियान चलेगा. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, पहले मैंने कहा था 'दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं' लेकिनआज मैं कहता हूं 'दवाई भी और कड़ाई भी'
#Coronavirus #PMModi #Gujarat